scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशगुरुग्राम में युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में युवक गिरफ्तार

गुरुग्राम में युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में युवक गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 10 मई (भाषा) गुरुग्राम में शादी से दो दिन पहले एक युवती को कथित तौर पर आग लगाने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को मंगलवार को धनकोट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान मेहचना गांव के निवासी जयपाल उर्फ ​​बिल्लू के रूप में हुई है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसे बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

आरोपी ने कहा कि वह युवती से प्यार करता था लेकिन उसने कभी भी उसकी बात नहीं मानी और वह नहीं चाहता था कि उसकी शादी कहीं और हो।

सोमवार को बिल्लू ने यहां फर्रुखनगर इलाके में 24 वर्षीय युवती को उसके घर में आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी पीड़िता का इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रीत पाल सिंह सांगवान ने कहा, ‘‘7 मई को आरोपी ने एक बोतल में पेट्रोल खरीदा और 9 मई की सुबह, उसने युवती पर सोते समय पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। वह युवती का मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया। हमने पीड़िता का मोबाइल बरामद कर लिया है और जांच जारी है।”

दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करने वाले पीड़िता के पिता अशोक पुलिस के पास गए और दावा किया कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर उनकी बेटी को आग लगा दी।

अशोक ने कहा, ”मैं आज सुबह काम के लिए निकला था। मुझे फोन आया कि बिल्लू घर के अंदर घुस गया है और उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है।”

शिकायत के बाद, फर्रुखनगर पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 326-ए और 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा जोहेब आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments