scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेश15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल औजला ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की

15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल औजला ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की

Text Size:

श्रीनगर, 10 मई (भाषा) सेना की 15वीं कोर के नवनियुक्त जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने मंगलवार को यहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करके केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल और जीओसी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आगामी अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के अलावा जम्मू-कश्मीर में मौजूदा परिदृश्य पर भी चर्चा हुई।

प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने चुनौतियों से निपटने के लिए सभी संरक्षित परिसरों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की नियमित सुरक्षा समीक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल ने नागरिक प्रशासन व पुलिस को सेना के निरंतर समर्थन और जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई व सुरक्षा में उसके योगदान की सराहना की।

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments