scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशभाजपा सांसद लल्लू सिंह ने किया राज ठाकरे का समर्थन

भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने किया राज ठाकरे का समर्थन

Text Size:

अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 10 मई (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या के प्रस्तावित दौरे को लेकर क्षेत्रीय सांसद लल्लू सिंह ने उनका समर्थन किया है। इससे पहले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ठाकरे के दौरे का विरोध किया था।

अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह राज ठाकरे का अयोध्या में स्वागत करेंगे और उनकी मेजबानी भी करेंगे।

आगामी पांच जून को राज ठाकरे का अयोध्या के राम जन्म भूमि में पूजा करने का कार्यक्रम है।

लल्लू ने कहा कि जो भी व्यक्ति भगवान राम की शरण में आना चाहता है, उसका हमेशा स्वागत है।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था कि जब तक वह उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें अयोध्या की सीमा में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे में लल्लू का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा सकता है।

हालांकि सिंह ने ठाकरे के विरोध को अपना निजी मामला बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठाकरे के विरोध का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।

लल्लू ने कहा ‘राज ठाकरे को भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। अब वह भगवान राम की शरण में आना चाहते हैं क्योंकि हम भगवान राम के भक्तों के सेवक हैं इसलिए हम उनका स्वागत करेंगे।’

भाषा सं सलीम

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments