scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसिप्ला का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत घटकर 362 करोड़ रुपये पर

सिप्ला का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत घटकर 362 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा कि मार्च, 2022 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत घटकर 362 करोड़ रुपये रह गया।

मुंबई स्थित कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 413 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 5,260 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,606 करोड़ रुपये थी।

31 मार्च, 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में सिप्ला एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 2,517 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में 2,405 करोड़ रुपये था।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 21,763 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्तवर्ष 2020-21 में 19,160 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments