scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशनौ पायलट, चालक दल के 32 सदस्य उड़ान पूर्व ‘अल्कोहल टेस्ट’ में असफल रहे: डीजीसीए

नौ पायलट, चालक दल के 32 सदस्य उड़ान पूर्व ‘अल्कोहल टेस्ट’ में असफल रहे: डीजीसीए

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) भारत के उड्डयन नियामक डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि नौ पायलट और चालक दल के 32 सदस्य एक जनवरी से 30 अप्रैल के बीच उड़ान से पहले किये गए ‘अल्कोहल टेस्ट’ (शराब के सेवन का पता लगाने के लिए की गई जांच) में असफल रहे।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा, ‘‘उनमें से दो पायलट और चालक दल के दो सदस्यों को दूसरी बार जांच में असफल रहने के लिए तीन साल की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है।’’

उसने कहा कि शेष सात पायलट और चालक दल के 30 सदस्यों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया क्योंकि वे पहली बार बीए (ब्रेथलाइज़र) जांच में पॉजिटिव पाये गए थे।

डीजीसीए ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पायलट और चालक दल के सदस्यों में से 50 प्रतिशत का ‘अल्कोहल टेस्ट’ हो।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पहले, चालक दल के सभी सदस्यों को उड़ान से पहले शराब सेवन का पता लगाने के लिए इस जांच से गुजरना पड़ता था। हालांकि जब महामारी आयी, तो जांच कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद, जांच फिर से शुरू की गई लेकिन चालक दल के सदस्यों के केवल एक छोटे हिस्से के लिये।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments