नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी कुशाक का मोंटे कार्लो संस्करण पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है।
कंपनी ने बताया कि एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण की शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है जबकि इसके ऑटोमेटिक संस्करण की कीमत 17.69 लाख रुपये है।
वहीं 1.5 लीटर इंजन वाले संस्करण की कीमत 17.89 लाख रुपये और इस क्षमता वाले ऑटोमेटिक संस्करण की कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गई है।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण कंपनी की मोटरस्पोर्ट एवं रैली क्षमता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मोंटे कार्लो संस्करण अपनी स्टाइल, खासियत एवं शानदार क्षमता के दम पर स्कोडा के स्पोर्टी रवैये को लेकर आता है।’’
कंपनी को उम्मीद है कि अपनी खासियत के दम पर मोंटे कार्लो संस्करण का अनुपात उसकी कुल बिक्री में 10 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा। स्कोडा फिलहाल कुशाक की करीब 2,500-3,000 इकाइयों की बिक्री हर महीने भारतीय बाजार में कर रही है।
हॉलिस ने कहा कि हाल ही में पेश की गई सेडान स्लाविया को भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और हर महीने करीब 2,500-3,000 इकाइयों की बिक्री हो रही है।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.