scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 713 अंक टूटा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 713 अंक टूटा

Text Size:

मुंबई, नौ मई (भाषा) वैश्विक बाजारों में गिरावट और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 713 अंक से अधिक टूट गया।

विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की कीमतें ऊंची बनी रहने से भी धारणा प्रभावित हुई।

इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 713.49 अंक की गिरावट के साथ 54,122.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 248.7 अंक गिरकर 16,162.55 पर आ गया।

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर केवल पॉवर ग्रिड ही हरे निशान में था।

पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 866.65 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 271.40 अंक या 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,411.25 पर बंद हुआ था।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत बढ़कर 112.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 5,517.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments