scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईएचसीएल ‘एसेट-लाइट’ मॉडल और स्वामित्व वाले होटलों में साधेगी संतुलन

आईएचसीएल ‘एसेट-लाइट’ मॉडल और स्वामित्व वाले होटलों में साधेगी संतुलन

Text Size:

कोलकाता, सात मई (भाषा) टाटा समूह की समर्थित कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि आगामी दिनों में कंपनी स्वामित्व वाली संपत्तियों और ‘एसेट-लाइट’ संपत्तियों को बराबर संख्या में बनाए रखेगी।

आईएचसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘ताज’ ब्रांड के लग्जरी होटलों के स्वामित्व वाले आईएचसीएल में अभी 50 फीसदी संपत्तियां ‘एसेट-लाइट’ मोड में है। एसेट-लाइट का मतलब संपत्तियों में स्वामित्व कम करने से होता है।

कोलकाता के न्यू टाउन में ‘ताज सिटी सेंटर’ की शुरुआत करते हुए आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ‘‘हम 50 फीसदी संपत्ति ‘एसेट-लाइट’ रखना चाहते हैं और बाकी स्वामित्व वाली या किराये की संपत्तियां रखना चाहते हैं।’’

उन्होंने बताया कि देश में कंपनी की 177 संपत्तियां हैं और चार या पांच को छोड़कर ज्यादातर भावी होटल एसेट-लाइट मॉडल वाले हैं।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments