scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशमुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) शनिवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि11 रक्षा राजनाथ

सीमाओं की रक्षा करने वालों को सुविधाएं मुहैया कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : राजनाथ

नयी दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत की सीमाओं की रक्षा करने वालों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रादे16 मप्र इमारत दूसरीलीड आग

इंदौर में भीषण आग से पति-पत्नी समेत सात लोगों की मौत, अग्निशमन दल पर देर से पहुंचने का आरोप

इंदौर (मप्र), मध्य प्रदेश के इंदौर में घनी बसाहट वाले इलाके में तीन मंजिला रिहायशी इमारत में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से एक दम्पति समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रादे10 उप्र मथुरा दुर्घटना मौत

मथुरा में सड़क दुर्घटना में सात की मौत, योगी ने जताया शोक

मथुरा (उप्र), मथुरा जिले में शनिवार की सुबह नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी। हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए।

दि6 मोदी मथुरा दुर्घटना

प्रधानमंत्री ने मथुरा सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

दि4 वायरस मामले

भारत में कोविड-19 के 3,805 नए मामले, 22 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,805 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,98,743 पर पहुंच गयी और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20,303 हो गयी है।

दि12 एलपीजी कांग्रेस

एलपीजी के बढ़े दाम वापस हों, कीमत 2014 के स्तर पर लाई जाए : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को घरेलू रसोई गैस की कीमत में की गई बढ़ोतरी वापस लेनी चाहिए और सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम को साल 2014 के समय रही कीमत के बराबर लाना चाहिए।

प्रादे22 हिमाचल सुरंग कर्मचारी

हिमाचल प्रदेश में सुरंग के अंदर लिफ्ट में फंसे पांच कर्मचारी, तीन को बचाया गया

किन्नौर (हिमाचल प्रदेश), हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में 150 मेगावाट की तिदोंग पनबिजली परियोजना की 180 मीटर गहरी सुरंग में शनिवार को लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने के बाद पांच कर्मचारी फंस गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया।

प्रादे6 कश्मीर कांस्टेबल

आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल को गोली मारी

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल कांस्टेबल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अर्थ1 एचडीएफसी दर

एचडीएफसी ने उधारी दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की, कर्जे होंगे महंगे

नयी दिल्ली, आवासीय ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी मानक उधारी दर में शनिवार को 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिससे उसके मौजूदा एवं नए दोनों ग्राहकों के लिए कर्ज महंगा हो जाएगा।

वि13 संयुक्त राष्ट्र भारत यूक्रेन

यूक्रेन संकट पर भारत ने कहा, कूटनीति और बातचीत का रास्ता ही एकमात्र विकल्प होना चाहिए

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने कहा है कि यूक्रेन में चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीति और बातचीत का रास्ता ही एकमात्र व्यावहारिक विकल्प होना चाहिए और खून बहाकर इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है।

वि17 पाकिस्तान भूकंप

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भूकंप से 80 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 5.2 तीव्रता के भूकंप से खुजदार जिले में कम से कम 80 मकान ढह गए जिसके चलते 200 से अधिक परिवार बेघर हो गए। मीडिया की खबरों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

खेल1 खेल गोल्फ बेलफ्रेड भारत

शर्मा और चौरसिया ब्रिटिश मास्टर्स में कट से चूके

विशॉ ( ब्रिटेन), भारत के शुभंकर शर्मा और एसएसपी चौरसिया बेलफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में कट में प्रवेश से चूक गए ।

खेल2 खेल गोल्फ महिला भारत

त्वेसा ने मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश किया

मैड्रिड, भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने कठिन हालात में बैक नाइन पर दो बर्डी लगाते हुए मैड्रिड लेडीज ओपन में कट में प्रवेश कर लिया ।

खेल4 खेल एथलेटिक्स साबले

3000 मीटर स्टीपलचेस राष्ट्रीय रिकार्डधारी साबले ने 5000 मीटर में रिकॉर्ड बनाया

नयी दिल्ली, भारत के शीर्ष धावक अविनाश साबले ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में चल रही साउंड रनिंग ट्रैक मीट में पुरूषों के 5000 मीटर वर्ग में 30 साल पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा ।

भाषा रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments