नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकाने संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पश्चिमी दिल्ली के उनके आवास से गिरफ्तार किया.
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘लुच्चे-लफंगों की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिया था ‘जीने नहीं देंगे’ की धमकी.’
लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता @TajinderBagga को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी। pic.twitter.com/LzZmPVaDRQ
— MLA Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) May 6, 2022
तजिंदर बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने बताया, ‘आज सुबह 10-15 पुलिस वाले हमारे घर आए और तजिंदर को बाहर खींचकर ले गए. जब मैंने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे रूम में ले गई और मेरे चेहरे पर घूंसा मारा.’
बग्गा के पिता ने कहा, ‘पुलिस ने बताया है कि तजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है. दिल्ली पुलिस को इसके बार में कोई जानकारी नहीं है. डीसीपी भी यहां मौजूद हैं.’
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि तजिंदर बग्गा एक सच्चे सरदार हैं. उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए.’
तजिंदर बग्गा के बूढ़े पिताजी के साथ भी मार पीट की गई
उनके मुंह पर पंच मारा गया
ये पुलिस की वर्दी में गुंडे भेजे गए हैं क्या?
ये गिरफ्तारी हैं या अपहरण ?#iStandWithTajinderBagga
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद जय हिंद ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को बदला लेने वाला बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ये पुलिस की शक्तियों का दुरुपयोग है. जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया, क्या वे आतंकवादी हैं?’
The police action on Tajinder Bagga is purely vindictive and a complete misuse of police power! The manner in which he has been arrested/detained! Is he a terrorist?
Does Punjab police only have one priority? Settle political scores on behalf of Mr Kejriwal?
Shameful
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) May 6, 2022
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने हाल में भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. बग्गा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर की गई टिप्पणी को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हिंदुस्तान से अब मन खट्टा हो गया’: ना दाम, ना सवारी और ना ही कमाई