नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने बांड के जरिये दो अरब डॉलर जुटाने की योजना बनाई है।
एसबीआई ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल की अगले सप्ताह बैठक होने जा रही है जिसमें बांड के सार्वजनिक निर्गम या अन्य तरीकों से दो अरब डॉलर जुटाने पर विचार किया जाएगा।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में एसबीआई ने कहा कि उसके केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की 10 मई को बैठक होगी जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
बीएसई पर एसबीआई का शेयर बुधवार को 2.27 प्रतिशत के नुकसान के साथ 479.60 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.