scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतन्यायालय ने चूककर्ताओं से रकम वसूली के लिये समिति गठित की: एनएसईएल

न्यायालय ने चूककर्ताओं से रकम वसूली के लिये समिति गठित की: एनएसईएल

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने चूककर्ताओं से रकम की वसूली को लेकर न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) प्रदीप नंदराजोग की अध्यक्षता में समिति गठित करने को मंजूरी दे दी है। नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लि. (एनएसईएल) को यह राशि लेनी है और इसके लिये उसके पक्ष में आदेश दिये गये हैं।

एनएसईएल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि न्यायालय ने समिति के गठन को मंजूरी दे दी है।

विज्ञप्ति के अनुसार एनएसईएल ने 3,534.46 करोड़ रुपये से जुड़े मामले में चूककर्ताओं के खिलाफ आदेश/मध्यस्थता निर्णय हासिल किये हैं।

एनएसईएल ने कहा, ‘‘इसके अलावा, बंबई उच्च न्यायालय की तरफ से नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त समिति चूककर्ताओं की 760.31 करोड़ मूल्य की देनदारियों को पहले ही तय कर चुकी है। एनएसईएल को इसके जल्द ही आदेश में बदलने का भरोसा है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, दो चूककर्ता पहले ही 195.75 करोड़ रुपये की देनदारी का भुगतान कर चुके हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments