अहमदाबाद, चार मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को कच्छ जिले में भारत-पाकिस्ताव सीमा के पास खाड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा छोड़ी गई एक नाव जब्त की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीएसएफ के गुजरात फ्रंटियर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गश्त के दौरान, बीएसएफ कर्मियों ने बुधवार सुबह ‘हरामी नाला’ इलाके के भारतीय क्षेत्र में तीन से चार मछुआरों के साथ एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौका को देखा था।
बयान में कहा गया है कि बीएसएफ के गश्ती दल को देखकर पाकिस्तानी मछुआरे अपनी नाव छोड़कर दलदली इलाके का फायदा उठाकर भाग गए।
बल ने बताया कि इसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों को नाव में मछली, मछली पकड़ने के जाल और अन्य उपकरण मिले, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं देखा गया। बयान में कहा गया है कि इंजन रहित नाव की जब्ती के बाद क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान कोई अन्य नाव नहीं मिली।
गौरतलब है कि हरामी नाला क्रीक भारत और पाकिस्तान को अलग करती है। इसका दलदली इलाका मछली की कई किस्मों का घर है और पड़ोसी देश के मछुआरों को आकर्षित करता है। पड़ोसी देश के मछुआरे इस क्षेत्र में नियमित अंतराल पर बीएसएफ द्वारा भारत के अधीन आने वाली नदी में प्रवेश करने के बाद पकड़े जाते हैं।
इस साल फरवरी में, बीएसएफ ने घुसपैठियों के खिलाफ हरामी नाला इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था और छह पाकिस्तानी नागरिकों को उनकी 11 मछली पकड़ने वाली नौकाओं के साथ पकड़ा था।
भाषा फाल्गुनी धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.