नोएडा (उत्तर प्रदेश), चार मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती ने बुधवार को नोएडा के एक पार्क में अपने ऊपर डीजल डालकर खुद को आग लगा ली। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नोएडा फेस-2 थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा) वृंदा शुक्ला ने बताया कि आज शाम पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 93-ए स्थित सुपरटेक ट्वीन टावर के पास बने एक पार्क में युवती ने खुद को आग लगा लिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवती की जलने से मौत हो गई थी।
शुक्ला ने बताया कि युवती के शव के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान दिल्ली के ग्रेटर कैलाश ईस्ट की आयुषी बहल (23) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। उन्होंने बताया कि युवती ने भाई से उसकी परीक्षा के समय ऐसा कदम उठाने पर भी माफी मांगी है।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों के अलावा दिल्ली से नोएडा आकर आत्मदाह करके आत्महत्या करने के कारणों का भी पता लगा रही है।
भाषा सं अर्पणा धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.