scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअसम सरकार के अधिकारियों को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण देगा आईआईटी गुवाहाटी

असम सरकार के अधिकारियों को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण देगा आईआईटी गुवाहाटी

Text Size:

गुवाहाटी, चार मई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने असम सर्वेक्षण और सेटलमेंट केंद्र (एएसएसटीसी) के अधिकारियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण देने के लिए बुधवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।

तकनीकी शिक्षा के प्रमुख संस्थान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आईआईटी गुवाहाटी ड्रोन संचालन, प्रशिक्षण, रखरखाव, डेटा संकलन और विभिन्न क्षेत्रों में उसके प्रयोग से संबंधित पाठ्यक्रम चलाएगा। बयान में कहा गया कि एएसएसटीसी अधिकारी आधुनिक भूमि प्रबंधन पर सैद्धांतिक पाठ्यक्रम का भी अध्ययन करेंगे।

असम के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जगन मोहन और आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक टी जी सीताराम तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।

मोहन ने कहा, “शिक्षा और प्रौद्योगिकी के इस नए दौर में, यह एमओयू क्षेत्र के विकास की दिशा में अहम कदम है। इससे इस क्षेत्र के लोगों को विकास के लिए काम करने का प्रोत्साहन मिलेगा।”

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments