scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशपत्रकारों के लिए एसीजे पुरस्कारों की घोषणा की गई

पत्रकारों के लिए एसीजे पुरस्कारों की घोषणा की गई

Text Size:

चेन्नई, चार मई (भाषा) एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (एसीजे) पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। विभिन्न श्रेणी में दिये जाने वाले इस पुरस्कार के विजेताओं में संदीप सिंह और श्यामलाल यादव के नाम शामिल हैं।

सिंह और यादव को राम मंदिर मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद भूमि खरीद की कवरेज के लिए सम्मानित किया गया है।

एसीजे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेमन भी शामिल थे जिसने विजेताओं की घोषणा की। अन्वेषण पत्रकारिता के लिए जहां यादव और सिंह को विजेता घोषित किया गया, प्रेमा श्रीदेवी और हिमांशु काला को सामाजिक प्रभाव पत्रकारिता के लिए के. पी. नारायण कुमार मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि दिसंबर 2021 में इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ‘अयोध्या लैंड डील्स’ शीर्षक वाली खबर में बताया गया था कि किस तरह राम मंदिर परिसर के पांच किलोमीटर के दायरे में सरकारी अधिकारियों और परिजनों ने गलत तरीके से जमीन खरीदी।

श्रीदेवी और काला को जिस डॉक्यूमेंट्री के लिए पुरस्कृत किया गया उसमें दिल्ली के सफाई कर्मचारियों की स्थिति को दिखाया गया था।

भाषा यश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments