नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) बैटरी और फ्लैशलाइट विनिर्माता कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने सुवामोय साहा को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।
साहा इससे पहले कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक थे। तीन मार्च को तत्कालीन प्रबंध निदेशक अमृतांशु खेतान और गैर कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य खेतान के इस्तीफा देने के बाद साहा से अंतरिम प्रबंध निदेशक के रूप में जिम्मेदारियां संभालने को कहा गया था।
साहा को आठ मार्च 2022 से अगले तीन वर्ष के लिए प्रबंध निदेशक बनाने के लिए कंपनी ने मार्च माह के अंत में शेयरधारकों से मंजूरी मांगी थी।
एवरेडी ने शेयर बाजारों को बताया कि 99.16 फीसदी शेयरधारकों ने साहा को प्रबंध निदेशक बनाए जाने के पक्ष में मत दिया।
इस बीच बर्मन समूह ने एवरेडी इंडस्ट्रीज में करीब 1.89 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के लिए 604.76 करोड़ रुपये की खुली पेशकश दी थी।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.