scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले दिल्ली पुलिस के कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ईद पर ड्यूटी नहीं करने वाले तीसरी बटालियन के कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बटालियन के 500 जवानों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि ”अनुपस्थित पाए जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

ईद पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा करने के लिए प्रमुख धार्मिक स्थलों और शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

पुलिस ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में पैदल और मोटरसाइकिल द्वारा गश्त की गई और मस्जिद के मौलवियों को लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के बारे में अदालत के दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया।

भाषा फाल्गुनी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments