scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशभदोही में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

भदोही में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत, दो अन्य घायल

Text Size:

भदोही (उत्तर प्रदेश), तीन मई (भाषा) जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के सामने मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि मंगलवार रात करीब दस बजे भदोही शहर से गोपीगंज की तरफ जा रहा बेहद तेज़ रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और पहले एक चाय की गुमटी और फिर एक ठेले को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि चाय की दुकान पर बैठे क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के कार्यालय में तैनात मुख्‍य आरक्षी मुकेश यादव (35) और अशोक पांडेय (50) ट्रक की चपेट में आ गए और दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक को कब्ज़े में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्‍होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

भारती ने बताया कि इस घटना में दो अन्‍य लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments