scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशहरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा : सुरजेवाला

हरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा : सुरजेवाला

Text Size:

चंडीगढ़, तीन मई (भाषा) कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा, ”हरियाणा में बेरोजगारी दर 34.5 फीसदी के साथ देश में सर्वाधिक है, जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर का चार गुना है।”

यहां जारी एक बयान के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया, ”राज्य में हर दूसरे महीने भर्ती घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार असली सरगना को बचाने की कोशिश कर रही है।”

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार की कथित गलत नीतियों के कारण हरियाणा के युवा बेरोजगारी का खामियाजा भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में कथित तौर पर 3.32 लाख पद खाली पड़े हैं, जो कुल 7.60 लाख नियमित पदों का लगभग 43 प्रतिशत है। निजी क्षेत्र में भी नौकरियां लगातार घट रही हैं।”

सुरजेवाला ने दावा किया कि ‘पेपर लीक’ माफिया राज्य सरकार की नाक के नीचे फल-फूल रहा है, लेकिन भाजपा-जजपा (जननायक जनता पार्टी) सरकार विपक्ष की ओर से बार-बार मांग किये जाने के बावजूद असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सीधी निगरानी में जांच की मांग करते हुए, सुरजेवाला ने कहा कि पिछली एचसीएस (प्रारंभिक) और डेंटल सर्जन की प्रवेश परीक्षा को रद्द करना पड़ा क्योंकि ”खुलेआम भ्रष्टाचार और अनियमितताएं उजागर हुई हैं, लेकिन रिश्वत के पैसे के सफेदपोश लाभार्थियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”

भाषा फाल्गुनी सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments