scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशभारत में 2020 में 82 लाख लोगों की मौत, कोविड-19 से 1.48 लाख लोगों की जान गई: आरजीआई

भारत में 2020 में 82 लाख लोगों की मौत, कोविड-19 से 1.48 लाख लोगों की जान गई: आरजीआई

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) भारत के महापंजीयक (आरजीआई) के आंकड़ों के अनुसार 2020 में देश में 81.2 लाख लोगों की मौत हुई और यह आंकड़ा 2019 की तुलना में 6.2 प्रतिशत अधिक है जब देश में 76.4 लाख लोगों की मौत हुई थी।

वर्ष 2020 में जब देश में पहली बार कोविड-19 का कहर शुरू हुआ था तो महामारी के कारण 1.48 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। यह संख्या 2021 की तुलना में काफी कम है जब महामारी के कारण 3.32 लाख लोगों की मृत्यु हुई थी।

मंगलवार सुबह उपलब्ध कराए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2020 की शुरुआत से अब तक 5,23,889 लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

वर्ष 2020 के लिए आरजीआई की रिपोर्ट ‘नागरिक पंजीकरण प्रणाली पर आधारित भारत की महत्वपूर्ण सांख्यिकी’ में कहा गया है कि पंजीकृत मौतों के मामले में, आंकड़ा 2019 में 76.4 लाख था जो 2020 में 6.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढ़कर 81.2 लाख हो गया।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments