scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलखेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के उद्घाटन समरोह के दौरान अफरातफरी

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों के उद्घाटन समरोह के दौरान अफरातफरी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों (केआईयूजी) के समापन समारोह के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक पत्रकार को मुंह पर पहने काले रंग के मास्क को हटाने को कहा गया। लोगों को निर्देश दिया गया था कि इस मौके पर काले रंग की चीज पहनकर नहीं आएं।

मेजबान जैन विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों का का खिताब जीता। उसके खिलाड़ियों से 20 स्वर्ण सहित कुल 32 पदक जीते जिससे विश्वविद्यालय की टीम शीर्ष पर रही।

इस घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘जो मुझे पता चला है उसे अनुसार निर्देश पुलिस से आया था सुरक्षा के नजरिए से क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित थे। यह निर्देश वहां मौजूद आम जनता के लिए था, मीडिया के लिए नहीं। लेकिन बाद में मामले को सुलझा लिया गया और सभी को प्रवेश की स्वीकृति दी गई।’’

आयोजकों द्वारा स्थिति को नियंत्रित किए जाने से पहले हालांकि आयोजन स्थल के अंदर प्रवेश को लेकर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई थी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments