scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलमेघालय खेल शुरू, 19 खेलों में भाग लेंगे 2500 से अधिक खिलाड़ी

मेघालय खेल शुरू, 19 खेलों में भाग लेंगे 2500 से अधिक खिलाड़ी

Text Size:

शिलांग, तीन मई (भाषा) चौथे मेघालय खेलों की मंगलवार को यहां एसएसए स्टेडियम में रंगारंग शुरुआत हुई। इन खेलों में कुल 19 खेल शामिल किये गये हैं जिनमें 2,500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने खेलों का उदघाटन करते हुए कहा कि राज्य में युवाओं की बढ़ती आबादी को देखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मेघालय उन्हें खिलाड़ी के रूप में अपने सपनों को साकार करने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह राज्य की स्थापना के 50 साल पूरे होने पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से एक है। पिछले 50 वर्षों में चौथी बार मेघालय खेलों का आयोजन किया जा रहा है लेकिन पिछले चार वर्षों में दूसरी बार इन्हें आयोजित किया जा रहा है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 में खेलों को फिर से शुरू किया गया और इससे खेलों के प्रति राज्य सरकार की मंशा का पता चलता है।

संगमा ने कहा कि अब इन खेलों का आयोजन हर साल किया जाएगा।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments