scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलजूनियर विश्व चैम्पियनशिप : ज्ञानेश्वरी को रजत, रितिका को कांस्य

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप : ज्ञानेश्वरी को रजत, रितिका को कांस्य

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा ) भारत की ज्ञानेश्वरी यादव ने यूनान में चल रही आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं के 49 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता जबकि वी रितिका तीसरे स्थान पर रही ।

छत्तीसगढ की ज्ञानेश्वरी ने 156 किलो ( 73 और 83 किलो ) वजन उठाया ।

वहीं 18 वर्ष की रितिका ने 150 किलो ( 69 किलो और 81 किलो ) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता ।इस वर्ग में 10 ही प्रतिस्पर्धी उतरे थे ।

तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की विंडी सी ऐसाह ने 185 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता । उनके और ज्ञानेश्वरी के प्रदर्शन के बीच 29 किलो का अंतर था ।

इस टूर्नामेंट में चीन, उत्तर कोरिया और थाईलैंड जैसे दिग्गज देशों ने भाग नहीं लिया है ।

यह वही वजन वर्ग है जिसमें तोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने 202 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता था । चानू के नाम क्लीन एंड जर्क वर्ग का विश्व रिकॉर्ड है जब उन्होंने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में 119 किलो वजन उठाया था ।

भारत के इस टूर्नामेंट में तीन पदक हो गए हैं ।इससे पहले सोमवार को हर्षदा शरद गरूड़ ने स्वर्ण पदक जीता था ।

रूस और बेलारूस को आईडब्ल्यूएफ प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने से रोक दिया गया है । पिछले सत्र में रूस ने सर्वाधिक नौ पदक जीते थे।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments