scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशहिप्र : आप ने खालिस्तान समर्थक ट्वीट को लेकर पार्टी के नेता को निष्कासित किया

हिप्र : आप ने खालिस्तान समर्थक ट्वीट को लेकर पार्टी के नेता को निष्कासित किया

Text Size:

शिमला, दो मई (भाषा) आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के अपने सोशल मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह बेदी को उनके ‘‘खालिस्तान समर्थक’’ ट्वीट को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को बेदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने खालिस्तान का खुलकर समर्थन किया है। भाजपा ने यह आरोप भी लगाया कि बेदी ने कुछ साल पहले भी खालिस्तान के समर्थन में सिलसिलेवार ट्वीट किये थे।

आप की प्रदेश इकाई ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरप्रीत सिंह बेदी के ट्वीट में उनके द्वारा प्रकट किये गये विचार आम आदमी पार्टी की विचारधारा के खिलाफ हैं और कहीं से भी पार्टी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘पार्टी उन्हें (बेदी को) तत्काल प्रभाव से सभी पदों से निष्कासित करती है। ’’

आप ने एक अन्य ट्वीट में कहा , ‘‘हमारे महान राष्ट्र की एकता व अखंडता में आप का दृढ़ विश्वास है और हमारे देश के खिलाफ कुछ भी लिखने जाने को कभी सहन नहीं किया जाएगा।’’

भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव त्रिलोक जमवाल ने मीडिया से कहा था कि बेदी ने 2012 और 2020 के बीच भारत विरोधी सिलसिलेवार ट्वीट कर अलगाववादी संगठन के लिए नयी मुद्रा की मांग की थी।

भाषा सुभाष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments