नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की अप्रैल में कुल बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 71,987 इकाई रह गई। इससे पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने कुल 77,849 वाहन बेचे थे। वाहन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि उसने घरेलू बाजार में पिछले महीने 54,327 इकाइयां बेचीं, जबकि 17,660 इकाइयों का निर्यात किया।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक सतोशी यूचिदा ने बयान में कहा, ‘‘दोपहिया उद्योग महामारी और सेमीकंडक्टर की कमी से उत्पन्न चुनौतियों से जूझ रहा है। इसके बावजूद कंपनी ने अपनी बिक्री की गति को बरकरार रखा है।’’
भाषा रिया
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.