scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमखेलनैतिकता अधिकारी ने एआईएफएफ महासचिव दास को छेड़छाड़ के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ दी

नैतिकता अधिकारी ने एआईएफएफ महासचिव दास को छेड़छाड़ के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास को कार्यस्थल पर कर्मचारियों से छेड़छाड़ के आरोपों से महासंघ के नैतिकता अधिकारी ने ‘क्लीन चिट ’ देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि ये आरोप घिनौने और सच्चाई से परे हैं ।

आई लीग क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रहे उद्योगपति रंजीत बजाज ने सोमवार को आरोप लगाया था कि दास ने कार्यस्थल पर कर्मचारियों से छेड़छाड़ की थी । एआईएफएफ और उसके शीर्ष अधिकारी ने इस आरोप का खंडन किया था ।

एआईएफएफ के नैतिकता अधिकारी जावेद सिराज ने कहा कि वह जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं । उन्होंने महासंघ की आंतरिक शिकायत समिति के अधिकारियों से भी पूछताछ की । एआईएफएफ के एजीएस ( प्रशासन ) लेफ्टिनेंट कर्नल बी एम आर मेहता ( सेवानिवृत) को भी प्रश्नावली भेजी गई थी ।

इन सभी ने कहा कि एआईएफएफ में कभी भी कुशल दास या महासंघ के किसी भी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं मिली है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments