चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) कृषि एवं फसल सुरक्षा संबंधी समाधान प्रदान करने वाली कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर बढ़कर 183 करोड़ रुपये हो गया।
कोरोमंडल इंटरनेशनल ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका एकल आधार पर एकीकृत शुद्ध लाभ 156 करोड़ रुपये था।
वहीं 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,412 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 1,313 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में कंपनी की परिचालन आय उछलकर 4,294 करोड़ रुपये गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,860 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी परिचालन आय एकल आधार पर 19,231 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 14,231 करोड़ रुपये थी।
कोरोमंडल इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक समीर गोयल ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान, कृषि क्षेत्र ने रिकॉर्ड खाद्यान्न संरक्षण और कृषि निर्यात के साथ एक मजबूत प्रदर्शन किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कंपनी ने फास्फेटिक उर्वरक, एकल सुपर फॉस्फेट, फसल संरक्षण, जैविक उर्वरक समेत जैव कीटनाशक के अपने विविध पोर्टफोलियो में लचीला प्रदर्शन दिखाया।’’
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.