scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमहानगर गैस ने सीएनजी के दाम चार रुपये बढ़ाए, रसोई गैस की कीमतों में नहीं की वृद्धि

महानगर गैस ने सीएनजी के दाम चार रुपये बढ़ाए, रसोई गैस की कीमतों में नहीं की वृद्धि

Text Size:

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी की खुदरा कीमत में चार रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। हालांकि, कंपनी ने पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) का खुदरा मूल्य नहीं बढ़ाया है। कंपनी ने कहा है कि प्राकृतिक गैस आपूर्ति की लागत में 110 प्रतिशत की भारी वृद्धि के बाद दाम बढ़ाये गये हैं।

एमजीएल ने छह अप्रैल, 2022 से सीनएनजी की कीमतों में तीसरी बार बढ़ोतरी की है।

एमजीएल ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार आधी रात से सीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति किलो होगी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

कीमतों में इस ताजा वृद्धि से पहले सीएनजी के दाम में एक से पांच अप्रैल के बीच छह रुपये प्रति किलो की कमी आई थी। उसके बाद से इसमें 16 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।

राज्य सरकार ने सीएनजी पर लगने वाले वैट को 13.5 प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया था जिसके बाद इसकी कीमतों में कमी की आई थी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments