नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी बॉटलिग कंपनी वरुण ब्रेवरीज लिमिटेड (वीबीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना होकर 271.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बिक्री और आय में वृद्धि से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कैलेंडर को वित्त वर्ष के रूप में मानने वाली कंपनी ने वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च तिमाही में 136.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
वरुण ब्रेवरीज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में उसकी परिचालन आय 26.32 प्रतिशत बढ़कर 2,867.47 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,269.87 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की आलोच्य तिमाही में बिक्री की मात्रा सालाना आधार पर 18.7 प्रतिशत बढ़कर 17.97 करोड़ हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 15.14 करोड़ थी।
इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च भी जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 20.84 प्रतिशत बढ़कर 2,514.75 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,080.91 करोड़ रुपये था।
वीबीएल के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि निदेशक मंडल ने सह-पैकर्स के अपने नेटवर्क के हिस्से के रूप में पेप्सिको इंडिया के लिए ‘कुरकुरे पफकॉर्न’ के उत्पादन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
भाषा जतिन पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.