scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशकाश बेरोजगारी की बेबसी जान सकते प्रधानमंत्री: कांग्रेस

काश बेरोजगारी की बेबसी जान सकते प्रधानमंत्री: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल मई (भाषा) कांग्रेस ने सेना में भर्ती स्थगित रहने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि काश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी की बेबसी जान सकते।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में एक युवक की कथित खुदकुशी का हवाला देते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कोरोना काल से सेना भर्ती बंद है। तैयारी करने वाले युवक काफ़ी समय से भर्तियां खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मोदी जी जनता की सुनते कहां हैं? देश में बेरोज़गारी और बेरोज़गारों की पीड़ा दिखाई नहीं देती मोदी जी को। उनके हिसाब से तो सब चंगा सी। और कितने युवाओं को आत्महत्या की दिशा में बढ़ने को मजबूर करेगी ये सरकार?’’

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘ काश बेरोजगारी की बेबसी जान सकते मोदी जी!’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘मार्च 2020 से सेना की भर्ती बंद ! पहले 80,000 भर्तियां हर साल होती थी, अब सब बंद पड़ी हैं। फ़ौज में 1,22,555 पद ख़ाली पड़े। क्या सुन पायेंगे इस नौजवान की आख़री गुहार !’’

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments