scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगोफर्स्ट श्रीनगर-शारजाह के बीच फिर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी

गोफर्स्ट श्रीनगर-शारजाह के बीच फिर उड़ानों का परिचालन शुरू करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाष) विमानन कंपनी गो फर्स्ट अगले कुछ दिनों में श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसे श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों के परिचालन के लिए द्विपक्षीय अधिकार मिल गए है।

गो फर्स्ट ने द्विपक्षीय अधिकार नहीं होने के कारण 27 मार्च को श्रीनगर और शारजाह के बीच उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि एयरलाइन को श्रीनगर-शारजाह-श्रीनगर मार्ग पर प्रति सप्ताह पांच उड़ानें संचालित करने का द्विपक्षीय अधिकार मिल गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम अगले कुछ दिनों में इस मार्ग पर उड़ानें फिर से शुरू करेंगे। हालांकि, कितनी उड़ानों को संचालन किया जाएगा, यह अभी तय नहीं किया गया है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल 23 अक्टूबर को गो फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान का उद्घाटन किया था।

गो फर्स्ट तब से भारत और यूएई के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत इन विशेष उड़ानों का संचालन कर रही थी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments