scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशथल सेना, वायुसेना प्रमुख ने अमेरिका के हिंद-प्रशांत कमान एडमिरल जॉन एक्विलिनो के साथ वार्ता की

थल सेना, वायुसेना प्रमुख ने अमेरिका के हिंद-प्रशांत कमान एडमिरल जॉन एक्विलिनो के साथ वार्ता की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे और वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के हिंद-प्रशांत कमान एडमिरल जॉन एक्विलिनो के साथ अलग-अलग वार्ता की।

बैठकों में मुख्य रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति और यूक्रेन संकट पर चर्चा हुई।

एडमिरल एक्विलिनो ‘रायसीना डॉयलाग’ में हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं। उन्होंने बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार से मुलाकात की।

थल सेना ने ट्वीट में कहा है कि जनरल नरवणे और एडमिरल एक्विलिनो ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

इसमें कहा गया है, ‘‘एडमिरल जॉन सी एक्विलिनो, कमांडर, अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान ने जनरल एम एम नरवणे के साथ वार्ता की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ’’

भारतीय वायुसेना ने कहा कि वायुसेना प्रमुख चौधरी और आगंतुक अमेरिकी कमांडर ने संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण और अभ्यासों सहित व्यापक मुद्दे पर चर्चा की।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments