मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों तेजी के बीच बृहस्पतिवार को अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरुआती हानि से उबरते हुए चार पैसे चढ़कर 76.53 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर पहुंच गया।
कारोबारियों के अनुसार अमेरिका मुद्रा में मजबूती, मुद्रास्फीति चिंताओं और अमेरिका में वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की आशंका के कारण भविष्य में रुपये में गिरावट आ सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 76.60 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान रुपया 76.43 के उच्चतम और 76.71 के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया चार पैसे बढ़कर पिछले बंद भाव 76.57 की तुलना में 76.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज में विदेशी मुद्रा और बहुमूल्य धातु विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘कारोबार के पहले सत्र में रुपया कमजोर रहा लेकिन दूसरे सत्र में अमेरिका मुद्रा में व्यापक मजबूती के बावजूद यह चढ़ गया।’’
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 701.67 अंक उछलकर 57,521.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 206.65 अंक बढ़कर 17,245.05 पर पहुंच गया।
वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 105.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.44 की वृद्धि के साथ 103.41 पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने 4,064.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.