मनीला, 28 अप्रैल (भाषा) रैडिसन होटल समूह ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विस्तार की अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत 2025 के अंत तक भारत में 100 होटल खोलने की योजना बनाई है।
समूह के सीईओ फेडेरिको गोंजालेज ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में इस साल हमारे 100 होटल से अधिक हो जाने चाहिए। अगर मैं भारत की बात करूं तो मुझे नहीं लगता कि हमारे पास 2025 तक वहां 200 होटल क्यों नहीं होने चाहिए।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम भारत में वृद्धि और परिवर्तन की गति को देख रहे हैं। अगर भारत सात फीसदी की दर से बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि कई यूरोपीय देशों की तुलना में उसकी जीडीपी अधिक होगी।’’
गोंजालेज ने कहा कि रैडिसन समूह के दुनिया भर में 1,200 होटल चल रहे हैं और 400 नए होटल खुलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक यह संख्या दोगुनी हो जाएगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.