मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए, लेकिन मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।
बीएमसी ने एक बुलेटिन में बताया कि शहर में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं, जो 25 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं जब 128 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 10,59,545 हो गई।
इससे पहले मंगलवार को मुंबई में संक्रमण के 102 मामले सामने आए थे।
बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या 19,562 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 563 है।
भाषा
जोहेब उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.