scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमदेशअर्थजगतमलेशिया एक्सचेंज में रिकॉर्डतोड़ तेजी से खाद्य तेलों के दाम चढ़े

मलेशिया एक्सचेंज में रिकॉर्डतोड़ तेजी से खाद्य तेलों के दाम चढ़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में रिकॉर्डतोड़ तेजी के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को ज्यादतर खाद्य तेलों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया।

बाजार सूत्रों ने बताया मलेशिया एक्सचेंज 9.5 प्रतिशत तक उछल गया तथा शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत की तेजी थी।

उन्होंने कहा कि सरकार को घरेलू स्तर पर तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने के तरीकों पर ध्यान देना होगा। घरेलू बाजारों में देसी तेल…..सरसों और मूंगफली तेल से पूर्ति हो रही है क्योंकि विदेशी तेल बहुत महंगे हो रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि देश की आयातित तेलों पर 60 प्रतिशत जबकि घरेलू तेलों पर 40 प्रतिशत निर्भरता है। इसके बावजूद देसी तेल….विदेशी तेलों से 15 से 20 रुपये लीटर सस्ते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों में पूरी तरह से आत्मनिर्भरता पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर हम आत्मनिर्भर होंगे तो तिलहन और डीओसी (खली) का निर्यात करके हजारों करोड़ की विदेशी मुद्रा कमा सकते है और घर का पैसा घर में ही रहेगा।

बुधवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,690-7,740 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 7,060 – 7,195 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,715 – 2,905 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,435-2,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,475-2,585 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 16,050 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,600-7,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा जतिन

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments