scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में खजाना पाने के लिए लड़की की बलि देने का प्रयास, नौ गिरफ्तार

महाराष्ट्र में खजाना पाने के लिए लड़की की बलि देने का प्रयास, नौ गिरफ्तार

Text Size:

यवतमाल, 27 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में छिपा खजाना पाने के लिए कथित रूप से 18 वर्षीय लड़की की बलि देने के प्रयास मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को बाबुलगांव तहसील में हुई इस घटना को लेकर पीड़िता के पिता, एक तांत्रिक और सात अन्य को गिरफ्तार किया है।

यवतमाल के पुलिस अधीक्षक दिलीप भुजबल पाटिल ने कहा कि आरोपियों में से एक ने अपनी दो बेटियों में से बड़ी बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण किया और धमकी दी।

उन्होंने बताया कि छात्रा पढ़ाई के लिए अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती थी और हाल ही में मदनी गांव में अपने घर आई थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने पिछले कुछ दिनों से घर पर तांत्रिक अनुष्ठान करना शुरू कर दिया था और 25 अप्रैल को अपनी बेटी को दफनाने के लिए घर में गड्ढा खोदा था।

उन्होंने कहा कि पीड़िता ने किसी तरह अपने दोस्त को इस बारे में बताया , जिसके बाद पुलिस को यह जानकारी दी गई।

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

जोहेब शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments