scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेश‘हाती’ समुदाय को एसटी का दर्जा मिलने के प्रति हिमाचल के मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया

‘हाती’ समुदाय को एसटी का दर्जा मिलने के प्रति हिमाचल के मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विश्वास जताया कि राज्य के ‘हाती’ समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और केंद्रीय मंत्रिमंडल शीघ्र ही इसे मंजूरी दे सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में अपने दौरे के दौरान ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को सकारात्मक आश्वासन दिया। ठाकुर के अनुसार, ‘हाती’ समुदाय की जनसंख्या लगभग तीन लाख है और यदि इसे एसटी का दर्जा मिल जाता है तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को फायदा हो सकता है।

हालांकि उन्होंने चुनाव से इसका संबंध होने से इनकार किया और कहा कि दशकों पहले इसकी मांग की गई थी और उनकी पार्टी ने 2009 में पहली बार इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया था।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments