नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के वरिष्ठ कार्यकारी कृष्णन रामानुजम को 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है।
इससे पहले कृष्णन, संगठन के उपाध्यक्ष थे। वह भारत में एक्सेंचर की वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम मेनन का स्थान लेंगे। मेनन 2021-22 में नैसकॉम की चेयरपर्सन रही हैं।
नैसकॉम ने माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के अध्यक्ष अनंत माहेश्वरी को, 2022-23 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ नव नियुक्त नेतृत्त्व उद्योग के 2025 के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए अपनी विविध प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए काम करेगा।
रामानुजम ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘हमारा उद्योग को 2025 तक 350 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य है। मैं विकास को बढ़ावा देने के लिए नैसकॉम की सदस्य कंपनियों, सरकार और अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।’
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.