scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस ने यूएई की रसायन परियोजना के लिए ताज़ीज़ से हाथ मिलाया

रिलायंस ने यूएई की रसायन परियोजना के लिए ताज़ीज़ से हाथ मिलाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो अरब डॉलर की ताजीज रसायन संयुक्त उद्यम परियोजना के लिए एक औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसके अलावा पारंपरिक और गैर-परंपरागत संसाधनों की खोज और उनके उत्पादन के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) के साथ एक समझौता भी किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘अबू धाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड (ताजीज) और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ताजीज ईडीसी और पीवीसी परियोजना के लिए औपचारिक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।’’

ताजीज दरअसल एडनॉक और सॉवरेन संपदा कोष एडिक्यू का एक संयुक्त उद्यम है।

इस रणनीतिक करार के तहत रिलायंस और ताजीज प्रतिवर्ष 9,40,000 टन क्लोर-अल्कली, 11 लाख टन एथिलीन डाइक्लोराइड (ईडीसी) और 3,60,000 टन पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी) क्षमता वाले संयंत्रों का निर्माण करेंगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज और ताजीज के संयुक्त उद्यम की तेज प्रगति देखकर मैं बहुत प्रसन्न हूं। यह संयुक्त उद्यम भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत संबंधों का गवाह है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments