scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशवाईईआईडीए बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी दी गई

वाईईआईडीए बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी दी गई

Text Size:

नोएडा, 26 अप्रैल (भाषा) यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) की मंगलवार को बोर्ड बैठक हुई जिसमें मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी दे दी गई।

बोर्ड बैठक के बाद प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नये मास्टर प्लान में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के 171 गांवों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अब इन गांवों का विकास यमुना प्राधिकरण करेगा आगामी 20 वर्षों के दौरान प्राधिकरण की सारी विकास योजनाएं इन 171 गांवों की जमीन पर उतारी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इनमें मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, ओलंपिक विलेज, ओलंपिक पार्क, सिविल एविएशन हब और यमुना फिल्म सिटी समेत तमाम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं। सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान 2041 को बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। उन्होंने बताया कि अब यह मास्टर प्लान शासन के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस मास्टर प्लान में बुलंदशहर जिले के 42 और गौतमबुद्ध नगर जिले के 129 गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 171 गांव के दायरे में इस मास्टर प्लान के तहत विकास किया जाएगा और इन गांवों की जमीन जल्दी अधिग्रहित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस साल के बजट में सबसे बड़ा मद भूमि अधिग्रहण के लिए रखा है। चालू वित्त वर्ष में 31 मार्च 2022 तक प्राधिकरण 1,200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए 1,553 करोड रुपये मुआवजा किसानों को दिया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष में प्राधिकरण ने 583 करोड रुपये भूमि अधिग्रहण पर खर्च किए गए थे जिसके जरिए 455 एकड़ जमीन किसानों से खरीदी गई थी।’’

डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया, ‘‘इस साल लॉजिस्टिक हब, मेडिकल डिवाइस पार्क और कई नई औद्योगिक योजनाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए यमुना प्राधिकरण को ज्यादा जमीन की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बजट में सबसे ज्यादा धनराशि भूमि अधिग्रहण के लिए आवंटित की गई है।’’

सीईओ ने कहा, ‘‘मास्टर प्लान-2041 की बड़ी खासियत यह है कि इसके करीब 70 से 80 फ़ीसदी हिस्से पर औद्योगिक गतिविधियां संचालित होंगी। बाकी 20 प्रतिशत हिस्से पर आवासीय संस्थागत और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भूमि आवंटन किया जाएगा। वर्ष 2041 तक यमुना प्राधिकरण के विकसित हो चुके शहर में 39 लाख लोग निवास करेंगे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाएं तैयार की जा रही हैं।’’

भाषा सं

अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments