scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतविदेशी बाजारों में तेजी से सोयाबीन, पामोलिन तेल के दामों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी से सोयाबीन, पामोलिन तेल के दामों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन और पामोलिन तेल के दाम में सुधार देखा गया जबकि अन्य खाद्य तेलों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

सूत्रों ने बताया कि बड़ी गिरावट के बाद कल रात को शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार देखा गया और यह अब एक प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मलेशिया एक्सचेंज में 2.75 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि सोयाबीन डीगम-कांडला पहली बार 2,000 डॉलर प्रति टन के भाव को पार कर गया। वहीं इंडोनेशिया कच्चे तेलों के निर्यात पर लगाई गई पाबंदी पर फैसला कल लेगा।

सूत्रों ने कहा कि सरकार के पास तिलहन उत्पादन बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कृषि प्रधान देश है और इसके इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष (एक नवंबर से 31 अक्टूबर) में खाद्य तेलों के आयात पर दो लाख करोड़ रुपये का खर्च होगा।

सूत्रों के अनुसार, आवश्यक वस्‍तु अधिनियम, 1955 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों के बाद बहुमूल्य विदेशी मुद्रा सबसे अधिक खाद्य तेलों के आयात पर खर्च हो रही है।

उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। इससे न केवल विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि किसानों की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी और रोजगार भी पैदा होगा।

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,640-7,690 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,960 – 7,095 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,655 – 2,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,405-2,485 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,440-2,555 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,950 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 15,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 7,600-7,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 7,300-7,400 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments