गाजियाबाद, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर में 10 साल के एक स्कूल छात्र की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने मंगलवार को मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया।
अधिकारियों ने यहां बताया कि जिलाधिकारी आर के सिंह ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण करेंगे। समीति में सड़क परिवहन अधिकारी (आरटीओ), मुख्य अग्निशमन अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समिति 45 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।
पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधक को पहले ही स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है लेकिन पीड़ित के माता-पिता अब तक की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।
गौरतलब हैं कि मोदीनगर स्थित एक निजी स्कूल का छात्र बुधवार (20 अप्रैल ) को बस से बाहर झांक रहा था, जब उसका सिर बिजली के खंभे से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कराया था।
सूत्रों के मुताबिक स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जारी बस के फिटनेस प्रमाणपत्र की समयसीमा पिछले साल समाप्त हो गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में सड़क परिवहन विभाग के अधिकारियों की भूमिका का संज्ञान लिया था और उनकी कार्यशैली पर नाखुशी जाहिर की थी।
भाषा सं जफर अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.