scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचडीएफसी लाइफ का चौथी तिमाही का लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 358 करोड़ रुपये

एचडीएफसी लाइफ का चौथी तिमाही का लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 358 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.4 फीसदी बढ़कर 357.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 317.94 करोड़ रुपये रहा था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि जनवरी-मार्च, 2022 की अवधि में उसकी कुल आय 16,054.94 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,191.32 करोड़ रुपये रही थी। इसमें से शुद्ध प्रीमियम आय 14,289.66 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,868.01 करोड़ रुपये थी।

निजी बीमा कंपनी का 2021-22 के समूचे वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ एक साल पहले के 1,360 करोड़ रुपये से घटकर 1,208 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी लाइफ की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विभा पडलकर ने कहा, ‘‘वर्ष 2021-22 के लिए शुद्ध लाभ में आई 11 फीसदी की गिरावट की वजह यह रही कि महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के लिए ज्यादा रकम सुरक्षित रखनी पड़ी।’’

गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी का कुल प्रीमियम राजस्व 19 फीसदी बढ़कर 45,963 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2020-21 में यह 38,583 करोड़ रुपये रहा था।

इस बीच, एचडीएफसी लाइफ के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 1.70 रुपये का अंतिम लाभांश देने की अनुशंसा की है। निदेशक मंडल ने निजी आवंटन के आधार पर 350 करोड़ रुपये तक का कोष जुटाने के प्रस्ताव को भी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments