नयी दिल्ली, 26 अप्रैल ( भाषा ) भारतीय ईस्पोटर्स महासंघ ( ईएसएफआई ) ने एशियाई खेलों के लिये 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी । ईस्पोटर्स का इन खेलों में पदार्पण होने वाला है ।
ईएसएफआई की आठ दिवसीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के बाद टीम चुनी गई ।
ईस्पोटर्स 2018 एशियाई खेलों में नुमाइशी खेल था लेकिन 10 से 25 सितंबर तक हांगझोउ में होने वाले खेलों में यह पदक स्पर्धा के रूप में शामिल होगा ।
इसमें आठ वर्गों ( फीफा22, पबजी मोबाइल, एरेना आफ वेलोर, डोटा 2, लीग आफ लीजैंड्स, ड्रीम थ्री किंगडम 2, हीर्थस्टोन और स्ट्रीट फाइटर वी ) में पदक जीते जायेंगे ।
भारत ने पांच वर्गों फीफा 22, डोटा 2, लीग आफ लीजैंड्स, ड्रीम थ्री किंगडम 2 और स्ट्रीट फाइटर वी में टीम उतारी है ।पबजी मोबाइल और एरेना आफ वेलोर भारत में प्रतिबंधित है जबकि ड्रीम थ्री किंगडम 2 में प्रतिस्पर्धा के लिये जरूरी टीमें नहीं थी ।
टीम :
फीफा 22 : चरणजीत सिंह और करमन सिंह टिक्का
स्ट्रीट फाइटर वी : मयंक प्रजापति और अयान बिस्वास
हीर्थस्टोन : शिखर चौधरी और कार्तिक वर्मा
लीग आफ लीजैंड्स : टीम टेम्पल आफ किंग्स (अक्षज शेनॉय, समर्थ त्रिवेदी, मिहिर रंजन, आदित्य सेल्वराज, आकाश शांडिल्य और सनिंघ्य मलिक ) ।
डोटा 2 : टीम वूप्स ( मोईन एजाज, कृष, अभिषेक, केतन, दर्शन और शुभम )
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.