नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने 30 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह पिछले महीने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की हत्या समेत कत्ल के छह मामलों में वांछित था।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गुड़गांव के धन्वापुर गांव निवासी आरोपी विकास उर्फ मल्हे को रविवार को पकड़ा गया। साल 2019 में उसने फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की भी हत्या की थी।
पुलिस के मुताबिक, वह तीन साल से फरार था और हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ हत्या के छह मामले दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, विकास लकी पटियाल-बंबिहा-कौशल के आपराधिक गठबंधन का हिस्सा था और वह जून, 2019 में फरीदाबाद में एक जिम के बाहर हरियाणा के कांग्रेस नेता और प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद से फरार था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर कौशल के निर्देश पर चौधरी की हत्या की थी और मामले में उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि 14 मार्च को, उसने अपने साथियों के संग पंजाब के नकोदर में कबड्डी खेल के दौरान ब्रिटिश नागरिक और एनआरआई संदीप नांगल की दिन दहाड़े हत्या कर दी।
विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनीषी चंद्र ने कहा कि 3पी कोड नाम से बड़ा ऑपरेशन चलाया गया जो इस साल 29 मार्च को समाप्त हुआ था। इसके तहत एक ही बार में 12 अपराधियों का सफाया कर दिया गया था। हालांकि, आरोपी विकास बचने में कामयाब रहा था क्योंकि वह अपनी सुरक्षा के लिये गिरोह के बाकी सदस्यों से अलग रह रहा था।”
उन्होंने कहा, “23 अप्रैल को गुप्त सूचना मिली की विकास डीएनडी फ्लाईओवर से दिल्ली की ओर आ सकता है। इसके बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया गया।”
पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक आधुनिक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं और उसके खिलाफ शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है। भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.