scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशखांडू ने अरुणाचल-सिक्किम के रिश्ते मजबूत बनाने पर जोर दिया

खांडू ने अरुणाचल-सिक्किम के रिश्ते मजबूत बनाने पर जोर दिया

Text Size:

ईटनागर, 24 अप्रैल (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने रविवार को कहा कि उनका राज्य पर्यटन, जैविक खेती, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सिक्किम की सफलता की कहानियों से सीख ले सकता है।

उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी, जल विद्युत व खेल जैसे क्षेत्रों में सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश, दोनों के लिए ही बहुत संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में खांडू के हवाले से कहा गया है, “हमारा मानना ​​है कि साझा प्रयासों, साझा ज्ञान और दोनों राज्यों के बीच सक्रिय सहयोग से हम समृद्धि व खुशी ला सकते हैं।”

पश्चिम कामेंग जिले के दिरांग में सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में दोनों राज्यों के बीच पहले सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए खांडू ने उम्मीद जताई कि सिक्किम सरकार सतत और पारस्परिक विकास के लिए अरुणाचल प्रदेश के साथ सहयोग करेगी।

उन्होंने कहा कि लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बीच सांस्कृतिक समानता को देखते हुए भविष्य में इस तरह के आयोजनों में लद्दाख को भी शामिल किया जाना चाहिए।

भाषा पारुल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments