scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशमोदी ने यूएई के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

मोदी ने यूएई के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की

Text Size:

पल्ली (जम्मू-कश्मीर), 24 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जो जम्मू-कश्मीर में निवेश के अवसरों को देख रहा है। मोदी ने इस मौके पर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में निवेश प्रस्ताव तकरीबन 38 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे और उन्होंने यहां से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित किया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अपना भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने यूएई के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

बाद में मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास की नयी कहानी लिखी जा रही है और कई निजी निवेशक केंद्र शासित प्रदेश में निवेश को इच्छुक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ आजादी के सात दशक में जम्मू-कश्मीर में निजी क्षेत्र से केवल 17 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ, लेकिन अब यह 38 हजार करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। पर्यटन भी फिर से फल-फूल रहा है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments