scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशमालदा में देसी बम फटने से चार बच्चे घायल

मालदा में देसी बम फटने से चार बच्चे घायल

Text Size:

इंग्लिश बाजार (पश्चिम बंगाल), 24 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार को देसी बमों के फटने से चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बच्चे गेंद समझकर इन बमों से खेलने लगे और तभी इनमें विस्फोट हो गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना कलियाचक थाना क्षेत्र के गोपालगंज की है।

पुलिस के अनुसार बच्चों ने देसी बमों को गेंद समझा और उनके साथ खेलने लगे, तभी इनमें विस्फोट हो गया और चार बच्चे घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि घायल बच्चों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अन्य दो बच्चों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि स्थानीय मस्जिद के पास लीची के पेड़ के नीचे आखिरकार ये बम किसने रखे थे।

पुलिस अधीक्षक अमिताव मैती ने कहा कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। उन्होंने कहा कि बाकी बमों को सोमवार को निष्क्रिय किया जाएगा।

भाषा रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments